India News (इंडिया न्यूज़), Congress: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने रविवार को छत्तीसगढ़ पार्टी इकाई पर उनका अपमान करने का आरोप लगाने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया कि आज बहुत दुख के साथ मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रही हूं और अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने लिखा, हां, मैं एक लड़की हूं और लड़ सकती हूं और यही मैं अभी कर रही हूं। मैं अपने और अपने देशवासियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगी।

S Jaishankar: कनाडा के सरकार पर बरसे एस जयशंकर, राजनीति के न्यूटन के नियम की दी चेतावनी

अध्यक्ष को लिखा पत्र

बता दें कि राधिका खेड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि प्राचीन काल से ही यह स्थापित सत्य है कि जो लोग धर्म का समर्थन करते हैं उनका विरोध होता रहा है। हिरण्यकशिपु से लेकर रावण और कंस तक इसके उदाहरण हैं। वर्तमान समय में कुछ लोग इसी तरह भगवान श्रीराम का नाम लेने वालों का विरोध कर रहे हैं।