India News (इंडिया न्यूज), Congress Campaign Plan, कनिका कटियार की रिपोर्ट: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मध्यनज़र हर पार्टी ज़ोरो शोरों से चुनावी प्रचार में ताक़त झोकती नज़र आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने अभी तक हर प्लेटफार्म के ज़रिए तमाम मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने की कोशिश की है। चुनावी प्रचार में चाहे वह रैलिया हो या नुक्कड़ सभाएं। हर तरह से कांग्रेस पूरी ताक़त लगती नज़र आ रही है। कांग्रेस को हरियाणा में अपनी सरकार बनती नज़र आ रही है। इसलिए कांग्रेस कोई मौक़ा नहीं गवाना चाहती। हरियाणा विधानसभा चुनाव के आखरी हफ्ते के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान तैयार किया गया है। सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस का आने वाला है मेगा प्लान।
कांग्रेस ने बनाया मेगाप्लान
सोशल मीडिया के ज़रिए इन मुद्दों के साथ कांग्रेस करेगी प्रचार, शोर्ट वीडियो को जारी कर एक ख़ास वोट बैंक को साधने की रणनीति की गई तैयार सोशल मीडिया पर इन बड़े मुद्दे जैसे नवजवान, पहलवान, किसान और संविधान को फोकस करके बीजेपी को घेरने की रणनीति की जा रही है तैयार। इन चारो मुद्दों पर सोशल मीडिया और प्रचार कैंपेन को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक बड़ी टीम को जमीन पर उतारा जा रहा है। अग्निवीर स्कीम, बेरोजगारी, डंकी जैसे मुद्दों को हाईलाइट कर युवा मतदाता को लुभाने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने पूरी रणनीति को इस प्रकार तैयार किया है।
चुनाव के आख़िरी हफ़्ते में सोशल मीडिया पर किसान ,जावान, पहलवान और सविधान पर फोकस करेगी। वहीं आने वाले आखरी हफ्ते में सोशल मीडिया पर ऐसे क्रिएटिव और कंटेंट बनाए जायेंगे। जो किसानों को, नवजवानों को, खिलाड़ियों को उनके उत्पीड़न की याद दिलाए।
किसानों को ध्यान में रखकर बनेगा वीडियो
बता दें कि, किसानों को शंभू और सिंधु बॉर्डर पर उनके उपर की गई बर्बरताओं की याद दिलाया जाएगा। 750 किसानों की शहादत की याद दिलाई जाएगी। वैसे ही खिलाड़ियों को महिला पहलवानों के साथ जंतर मंतर उनके धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया बर्बरता की याद दिलाई जाएगी। कंटेंट ऐसा तैयार किया जायेगा जो उनको पुरानी बातें फिर से याद दिलाए और जिससे बीजेपी को घेर सके कांग्रेस।
जानकारो के मुताबिक़ सारी तैयारी कर ली गई है इस कैंपेन को सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। इसके अलावा तमाम बनाए गए फ़ेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर कर लोगो तक पहुँचाया जाएगा। लोकसभा में भी कांग्रेस के सोशल मीडिया ने इसी प्रकार से कैंपेन किया तैयार जिसके ज़रिए सविधान ,महँगाई जैसे मुद्दे पर एक मज़बूत नैरेटिव में सफलता मिली थी। कांग्रेस को वही रणनीति हरियाणा विधानसभा चुनाव के आख़िरी हफ़्ते में की जा रही है।
लश्कर-जैश को नहीं बचा पाएंगे पाकिस्तान-चीन, जयशंकर के इस चाणक्य चाल से खौफ में आतंकी