Congress: चुनाव को मद्दे नजर आज हैदराबाद में होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे अध्यक्षता

India News(इंडिया न्यूज),Congress: देश में होने वाले चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए सभी पार्टियां लगातार मैदान में आकर युद्ध का एलान कर चुकी है। जिसके बाद चुनावी रणनीति को देखते हुए आज हैदराबाद में कांग्रेस ने कार्यसमिति की बैछक बुलाई है जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, हैदराबाद में होने वाली इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है वहीं 17 सितंबर को पार्टी राजीव गांधी प्रांगण में विजय रैली करेगी और तेलंगाना के लिए छह गारंटियों की घोषणा करेगी।

  • बैठक के बाद 119 विधानसभा का दौरा

खबर ये भी सामने आ रही है कि, कांग्रेस द्वारा आयोजित इस बैठक के बाद कांग्रेस के सभी आला नेता तेलंगाना की सभी 119 विधानसभाओं का दौरा करेंगे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी नेता और पीसीसी शामिल होंगे। इस दौरान वह स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। यह सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बीआरएस सरकार के खिलाफ चुनाव अभियान की शुरुआत होगी।

हैदराबाद पहुंचे कांग्रेस के ये नेता

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कांग्रेस के कार्य समिति के इस बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हैदराबाद पहुंच गए हैं। वहीं तेलंगाना में बैठक का मतलब तो साफ पता चलता है कि कांग्रेस की नजर तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी राजनीति को धार देना है। इसलिए कांग्रेस ने बैठक के बाद पार्टी एक रैली भी कर रही है। वहीं कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तेलंगाना के हैदराबाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि, कार्य समिति की बैठक शनिवार को दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। इसमें 84 पदाधिकारी शामिल होंगे।

तेंलगाना सरकार पर हमला

वहीं मीडिया से बात करते समय कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि, मौजूदा मुख्यमंत्री ने तेलंगाना को भ्रष्ट राज्य में बदल दिया है। इसके साथ ही तेलंगाना की बीआरएस सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ही संवैधानिक परंपराओं और संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी महासचिव जय राम रमेश ने कहा कि, मोदी सरकार और बीआरएस सरकार चाहे जितनी कवायद कर लें लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।

ये भी पढ़े

 

Shubham Pathak

शुभम पाठक लगभग दो वर्ष से पत्रिकारिता जगत में है। वर्तमान में इंडिया न्यूज नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। वहीं इससे पूर्व में STV Haryana, TV100, NEWS India Express और Globegust में काम कर चुके हैं। संपर्क का स्रोत:- sirshubham84@gmail.com

Recent Posts

UK Weather News: उत्तराखंड में ठंड बढ़ने से लोग परेशान, दो जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड के सभी जिलों में इन दिनों मौसम शुष्क बना…

11 minutes ago

पटना में JDU कार्यालय पर ग्राम रक्षा दल का घेराव! जमकर किया हंगामा, जानें मामला

India News (इंडिया न्यूज), JDU Office: पटना में जदयू प्रदेश कार्यालय का घेराव करने के…

19 minutes ago

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली चुनावी कैंपेन का आज करेंगे आगाज

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप)…

36 minutes ago

UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव के परिणाम से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान ‘समय आने पर…’

India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…

41 minutes ago