India News (इंडिया न्यूज), Omar Abdullah Oath Taking Ceremony: जम्मू-कश्मीर की राजनीति में आज (16 अक्टूबर 2024) का दिन काफी अहम है। एक तरफ जहां नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं दूसरी तरफ शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस आलाकमान ने फैसला किया है कि वह उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी। हालांकि बाहर से समर्थन जारी रहेगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन किया था और इस गठबंधन को जीत मिली थी।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुवाव हुआ है। इस विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत के बाद अब्दुल्ला आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी सुबह 11.30 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को मीडिया को बताया कि खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका आज उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हालांकि, कांग्रेस ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले सरकार में शामिल न होने का फैसला करके सबको चौंका दिया है। हालांकि, राजनीतिक एकता का संदेश देने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
ब्राह्मण युवक के मौत पर CM योगी का दिखा रौद्र रूप! बहराइच में सख्ती के बाद स्थिति सामान्य
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…