Nirmala Sitharaman attack Rahul Gandhi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बुधवार, 6 अप्रेल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। वित्त मंत्री ने कहा कि 2019 में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गलत बयानी की थी। एक बार फिर कांग्रेस नेता वही गलती दोहरा रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा, “अदाणी मामले को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस ने संसद के बजट सत्र को चलने नहीं दिया, लेकिन वो खुद उनके फेवर में काम करते थे।”
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर कांग्रेस नेता को लगता है कि अडानी को ये सब चीजें भाजपा ने दी हैं, तो यह सच नहीं है। यह केरल की कांग्रेस सरकार थी, जिसने अडानी को विझिंजम पोर्ट थाली में परोस कर दिया था। यह किसी टेंडर के आधार पर नहीं दिया गया था।”
राहुल गांधी आदतन अपराधी हैं- सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी बहुत बार झूठ बोलने के बाद माफी मांग चुके हैं। अब एक बार फिर वो पीएम मोदी पर झूठे बयान देकर दिखा रहे हैं कि वो आदतन अपराधी हैं।”
पहले भी कई बार माफी मांग चुके राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि राफेल डील को लेकर साल 2019 में लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी। सीतारमण ने आगे कहा, “उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान दिया था। तब भी राहुल को लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज राहुल बोल रहे हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं। क्या उन्हें याद नहीं है कि उन्होंने कई दफा माफी मांगी है।”
Also Read: पीएम मोदी ने बीजेपी को बताया हनुमान…, पार्टी के स्थापना दिवस के मौक पर प्रधानमंत्री की अहम बातें!