India News (इंडिया न्यूज़), Sachin Pilot, दिल्ली: कांग्रेस आज सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। कांग्रेस पार्टी की बैठक दिल्ली में शरू हो चुकी है। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत जयपुर से वर्चुअली शामिल हो रहे है। माना जा रहा है की सचिन पायलट को बैठक के बाद बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बैठक में सचिन पायलट को मिली जिम्मेदारी मिल सकती है।
क्या जिम्मेदारी मिलेगी?
राजस्थान से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा है उसके मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को प्रदेश में कैंपेन कमेटी का प्रमुख बना सकता है। दूसरी चर्चा यह भी है की पायलट क केंद्रीय संगठन में महासचिव बनाया जा सकता है। सवाल यह है कि पार्टी का फैसला क्या सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों को मंजूर होगा।
कांग्रेस के हौसले बुलंद
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी नेतृत्व के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नेतृत्व बिना किसी दबाव के फैसला ले सकता है। 2018 चुनाव में जब राजस्थान में कांग्रेस जीती तब सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे। उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें सीएम बनाएगी लेकिन पार्टी ने अशोक गहलोत को सीएम बनाया और पायलट डिप्टी सीएम बने। 2020 में सचिन पायलट ने बगावत की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
राजनीति के जातीय गणित-
- सवर्ण- 19%
- ओबीसी- 40%
- एससी- 18%
- एसटी- 14%
- मुस्लिम- 9%
- जाट- 9%
- मीणा- 7%
- राजपूत- 6%
- गुर्जर- 5%
माना जाता है की राजस्थान की राजनीति में चार जातियों का दबदबा है। लेकिन कई जातियां है जो अभी से सम्मलेन कर अपनी ताकत का एहसास कराने में लग गए है।
यह भी पढ़े-
- शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की पेशी, 31 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
- कल वाराणसी में PM मोदी की जनसभा, उससे पहले जान लीजिए रूट डायवर्जन, ये सड़कें रहेंगी बंद