India News, (इंडिया न्यूज) Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग ही अंदाज में देखे जा रहे है। सीएम योगी हरियाणा की चुनावी रैलियों में विपक्ष पर लगातार हमला बोल रहे है। हरियाणा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने असंध विधान सभा क्षेत्र में चुनावी मंच से कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान अयोध्या के बाबरी ढांचे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो गया है, जैसे अयोध्या में बाबरी का ढांचा था।

आपस में बंटना नहीं है

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता खुल सका। सीएम योगी ने कहा कि, जो लोग जाति की राजनीति करते है और आपको तोडना चाहते हैं, मैंने कहा था न, कि बंटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो नेक रहोगे। आपस में बंट जाएं कोई ऐसी गलती मत करना, याद रखना बटोगे तो कटोगे। कांग्रेस का जो हाथ है वह हालात को और बिगाड़ने चाहता है। सीएम योगी ने कहा कि, साल 2014 के पहले भारत में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, अराजकता, और देश की आस्था के साथ खिलवाड़ होता था और साथ ही सुरक्षा में सेंध लगती थी।

राहुल सिखों को गाली देते है

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस सिखों की 1984 में हत्या के लिए कटघरे में खड़ी है। इसको कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, न ही इसे कभी स्वीकार करना चाहिए, इसको एक सिरे से खारिज करना चाहिए। इसको जितना ऑक्सीजन दोगे, यह विषबेल उतना ही तेजी के साथ फैलकर फिर से देश के अंदर दंगे कराएगा। कांग्रेस ने श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर बनने में भी अड़चने डाली राहुल गांधी सिखों को गाली देते है।

भारत के पड़ोसी देश में नहींं मिला किसी को भी बहुमत…अब इस तरह तय होगा देश का भविष्य, जान आपके भी उड़ जाएंगे होश