India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है। उन्होंने इसे सरकार की साजिश करार दिया है।
- अब तक 116 गिरफ्तार
- 41 एफआईआर दर्ज
- सीएम ने की अपील
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह हिंसा राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा है। इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था, खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार साजिश के तहत हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही?” उन्होंने राज्य सरकार से यह भी पूछा कि नूंह के एसपी को उसी वक्त छुट्टी पर क्यों भेजा गया। सुरजेवाला ने कहा कि मोनू मानेसर हत्या का आरोपी है, उसने भड़काऊ पोस्ट किया, सरकार ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया और अनिल विज उसे क्लीनचिट देते फिर रहे हैं है।
116 लोग गिरफ्तार
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इस घटना में दो होम गार्ड और चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई है। अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनकी रिमांड ली जा रही है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हम जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है। जनता से शांति, शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील।
दिल्ली पुलिस अलर्ट
गुरुग्राम के अलावा, हरियाणा के पलवल जिले से भी हिंसा की सूचना मिली है जहां भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि कि घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पों के बाद अलर्ट जारी होने के दृष्टिगत दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में गश्त बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े-
- विश्व हिंदू परिषद ने की एनआईए जांच की मांग, आज देशभर में प्रर्दशन, दिल्ली पुलिस अलर्ट पर
- ओखलढूंगा में हादसा! बादल फटने से लोगों के घरों में घुसा पानी और मलबा, रामनगर का भी बुरा हाल