इंडिया न्यूज़: कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भगवा कपड़ों को लेकर तीखी टिप्पणी की है दलवई ने कहा, सीएम योगी को भगवा कपड़ों की जगह आधुनिक कपड़े पहनने चाहिए। कांग्रेस नेता ने सीएम योगी को सलाह देते हुए कहा कि हर दिन धर्म की बात मत करो, थोड़ा आधुनिक विचार भी रखों, भगवा वस्त्र मत पहनो और थोड़ा आधुनिक बनो।
इन दिनों सीएम योगी अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। वह अगले महीने लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के जानें-मानें उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए दौरे पर हैं। हुसैन दलवई के बयान से बीजेपी समर्थकों में गुस्सा हो सकता है क्योंकि इन दिनों पठान फिल्म में भगवा रंग को लेकर विरोध चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता का विवादित बयान हिंसा को जन्म दे सकता है।
दलवई ने कहा कि सीएम योगी को महाराष्ट्र से उद्योग लेने से बेहतर होगा कि वो अपने राज्य में नए उद्योग विकसित करना चाहिए। मुख्यमंत्री को कुछ आधुनिक चीजों को अपनाना चाहिए क्योंकि अब सभी उद्योग आधुनिक हो गए हैं।