India News (इंडिया न्यूज), Congress Leader On Babasaheb Ambedkar: कर्नाटक में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला हैं। जिसको लेकर तीनों सीटों पर चुनाव प्रचार काफी तेज है और सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजीम पीर खादरी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि डॉ. अंबेडकर इस्लाम में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। कांग्रेस नेता खादरी ने शिगगांव में एक सम्मेलन में कहा, मैंने पढ़ा था कि बाबा साहब अपने अंतिम दिनों में बौद्ध धर्म में शामिल हो गए थे। अगर बाबा साहब बौद्ध धर्म नहीं अपनाते तो वे इस्लाम में शामिल हो जाते और इस्लाम कबूल कर लेते। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने बताया कि मुसलमानों और दलितों के बीच किस तरह का रिश्ता है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बाबा साहब इस्लाम कबूल करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहब इस्लाम कबूल कर लेते तो वे एल हनुमंतैया हसन साहब बन जाते। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी मुसलमानों और दलितों के बीच ऐसा रिश्ता है कि जहां भी दलित रहते हैं, उनके पास एक मुस्लिम दरगाह होती है। कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। संदूर, शिगगांव, चन्नपटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
गुजरात में दो जगह बस पलटी, भीषण सड़क हादसे में कई लोग हुए घायल
बता दें कि, शिगगांव सीट पर अजीमपुर खादरी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद पार्टी ने कहा था कि वह नामांकन वापस ले लेंगे। कांग्रेस पार्टी से यासिर अहमद खान पठान मैदान में उतरे हैं। उन्हें बीजेपी से भरत बोम्मई टक्कर दे रहे हैं। कर्नाटक में तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं। संदूर, शिगगांव, चन्नपटना में उपचुनाव होंगे और 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि सैयद अजीमपुर खादरी जनता दल पार्टी से कर्नाटक के विधायक रह चुके हैं। वह 1999 से 2004 तक विधायक रहे। उन्होंने 2008, 2013 और 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं सके।
अमेरिका-UK की सेना ने इस मुस्लिम संगठन पर बरपाया कहर, तबाही का मंजर देख उड़ गए हमास-हिजबुल्लाह के होश
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…