India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Emotional Letter: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव जीता है। लेकिन जीत के बाद उन्हें एक सीट चुननी पड़ी। राहुल ने रायबरेली से सांसद बनने का फैसला किया। जिसके बाद अब उन्होंने वायनाड के लोगों के लिए एक भावुक पत्र लिखा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस पत्र में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं अजनबी था, आपने मुझे अपार प्यार दिया। आप ही मेरा घर और परिवार हैं।’
राहुल गांधी ने लिखा, “वायनाड के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपने मेरे लिए जो किया है, उसके लिए मैं आपका कैसे शुक्रिया अदा करूं, यह मैं नहीं जानता। उस प्यार और सुरक्षा के लिए जो आप सभी ने मुझे तब दिया, जब मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। आप सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं। मैं हमेशा आप सभी के लिए मौजूद रहूंगा। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया”।
2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी केरल के वायनाड से जीतकर संसद पहुंचे थे। इस लोकसभा चुनाव में उन्होंने रायबरेली और वायनाड दोनों जगहों से चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। लेकिन संवैधानिक नियमों के मुताबिक राहुल गांधी को एक सीट छोड़नी पड़ी।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से ‘घातक हथियार’ जब्त, पाकिस्तानी-चीन से गहरा कनेक्शन
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…
Naga Sadhu: इस तरह का खाना खाते है नागा साधु