India News(इंडिया न्यूज), Hathras Stampede: हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ ​​सूरजपाल सिंह नामक व्यक्ति के सत्संग में भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है और कहा है कि जिम्मेदारी से भागा नहीं जा सकता। अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाकर पीड़ितों से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘यह दुखद घटना है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाकर लोगों से मिलेंगे। पीड़ितों से बात करने की भी उनकी योजना है।’ इस दौरान उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि पिछले डेढ़ साल से पूरा देश इस मुद्दे पर उनके बयान का इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे अनुरोध किया था कि वे मणिपुर के सांसद को सिर्फ पांच मिनट का समय दें ताकि कम से कम एक बार वे मणिपुर की आवाज सुन सकें। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद ही हंगामा हुआ।

Assam Flood: असम के बाढ़ की चपेट में आए इतने जानवर, 46 की मौत

कल राज्यसभा में उन्होंने आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी। यह विपक्ष की जीत है।’ इसके बाद एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने अग्निवीर योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जी ने संसद में झूठ बोला है कि शहीद अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ रुपये मिले हैं। उनके परिवार ने हमें बताया है कि उन्हें केवल 48 लाख रुपये मिले हैं। सरकार को कम से कम यह तो स्वीकार करना चाहिए कि उनसे गलती हुई है। केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड, स्टॉक एक्सचेंज घोटाले का भी जिक्र किया और कहा कि इन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने हाथरस कांड की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक पैनल बनाया है। बुधवार को खुद योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे और अस्पतालों का दौरा कर घायलों से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हम इस मामले में साजिश के एंगल से इनकार नहीं कर सकते।

Kumarswamy: श्रीकृष्ण की 16 हजार पत्नी..चरित्रहीन कौन?.., अब इस कथावाचक ने भी दिया विवादित बयान, मचा बवाल