Congress leader Rashid Alvi on surgical strike: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतों का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। पिछले दिनों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार कहती है कि उसने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करवाए। सरकार का दावा है कि इसका वीडियो भी उनके पास है, लेकिन आम लोगों के सामने कभी इसको लाया नहीं गया। इस स्ट्राइक में बीजेपी नेता दावा करते हैं कि सैकड़ों आतंकवादी मरे। मुझे आज भी बीजेपी नेताओं के इस दावे पर संदेह है। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को घेर लिया। अब दिग्विजय सिंह के दिए गए बयान के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इसे लेकर केंद्र सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं।
उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल ही तब उठा जब अमित शाह जी ने कहा था कि हमारे पास सबूत है, हमारे पास वीडियो है। हमारा सवाल ये है कि आपने कहा था कि हमने 250 से 300 लोगों को मार गिराया, आज सुषमा जी हमारे बीच नहीं हैं उन्होंने कहा था कि हमने स्ट्राइक वहां किया था जहां कोई भी मौजूद नहीं था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 400 लोगों को मार गिराया। किसकी बात पर यकीन करें, ऐसे में संदेह होना स्वाभाविक है।
राशिद अल्वी ने आगे कहा है कि देश के लोगों को भारतीय जवानों के आदम्य साहस पर कभी भी किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रहा है, लेकिन वह बीजेपी के द्वारा दिए गए बयानों पर बिना सबूत के विश्वास नहीं कर सकते। अगर इस दावे में सच्चाई है तो सरकार इसका वीडियो आम लोगों के सामने जारी कर संदेह को खत्म कर सकती है, विपक्ष के नेताओं के दिखा सकती है, लेकिन बीजेपी के लोगों ने आज तक ऐसा नहीं किया।
बीते दिनों जब दिग्विजय सिंह के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान पर असहमति जताई। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भारतीय जवानों के पराक्रम पर कभी कोई संदेह नहीं रहा, और न ही उनसे इस बात का कोई सबूत मांग सकता है। कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक रूप से दिग्विजय सिंह द्वारा दिये गए बयान से किनारा कर लिया।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…