Congress leader Rashid Alvi on surgical strike: सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतों का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। पिछले दिनों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार कहती है कि उसने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करवाए। सरकार का दावा है कि इसका वीडियो भी उनके पास है, लेकिन आम लोगों के सामने कभी इसको लाया नहीं गया। इस स्ट्राइक में बीजेपी नेता दावा करते हैं कि सैकड़ों आतंकवादी मरे। मुझे आज भी बीजेपी नेताओं के इस दावे पर संदेह है। दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को घेर लिया। अब दिग्विजय सिंह के दिए गए बयान के बाद कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी इसे लेकर केंद्र सरकार से कई तीखे सवाल पूछे हैं।
जवानों के साहस पर संदेह नहीं, बीजेपी के दावे पर शक
उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल ही तब उठा जब अमित शाह जी ने कहा था कि हमारे पास सबूत है, हमारे पास वीडियो है। हमारा सवाल ये है कि आपने कहा था कि हमने 250 से 300 लोगों को मार गिराया, आज सुषमा जी हमारे बीच नहीं हैं उन्होंने कहा था कि हमने स्ट्राइक वहां किया था जहां कोई भी मौजूद नहीं था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 400 लोगों को मार गिराया। किसकी बात पर यकीन करें, ऐसे में संदेह होना स्वाभाविक है।
राशिद अल्वी ने आगे कहा है कि देश के लोगों को भारतीय जवानों के आदम्य साहस पर कभी भी किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रहा है, लेकिन वह बीजेपी के द्वारा दिए गए बयानों पर बिना सबूत के विश्वास नहीं कर सकते। अगर इस दावे में सच्चाई है तो सरकार इसका वीडियो आम लोगों के सामने जारी कर संदेह को खत्म कर सकती है, विपक्ष के नेताओं के दिखा सकती है, लेकिन बीजेपी के लोगों ने आज तक ऐसा नहीं किया।
राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह के बयानों से किया किनारा
बीते दिनों जब दिग्विजय सिंह के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान पर असहमति जताई। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भारतीय जवानों के पराक्रम पर कभी कोई संदेह नहीं रहा, और न ही उनसे इस बात का कोई सबूत मांग सकता है। कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक रूप से दिग्विजय सिंह द्वारा दिये गए बयान से किनारा कर लिया।