India News (इंडिया न्यूज़), Kedarnath Mandir, नई दिल्ली: केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में सोना चढ़ाने को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में कांग्रेस नेता नवप्रभात का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो भी जानकारी सामने आ रही है। वह मंदिर को दान में मिले सोने की मात्रा की जांच कराने की तरफ इशारा कर रही है। उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने मंदिर को दान में मिले सोने की जांच कराने को कहा है।
तांबे को मिलाने की क्या जरूरत थी- कांग्रेस नेता
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा, “केदारनाथ में किसी दानकर्ता द्वारा स्वर्ण दान करने के विषय में कुछ चर्चा उठी हैं और लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही हैं। यहां प्रश्न है कि बद्रीनाथ केदारनाथ प्रबंधन समिति बातों को बुहत स्पष्ट नहीं कर रही है। कितना सोना दान में प्राप्त हुआ उसके बारे में भी भ्रांति है और स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि अगर सोने की परत लगाई जा रही थी तो तांबे को मिलाने की क्या जरूरत थी। तांबा क्यों लगाया जा रहा था?”