India News (इंडिया न्यूज), Supriya Shrinet: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी नेता सुप्रिया श्रीनेत एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने नक्सलियों को शहीद बताया। जिसके बाद से छत्तीसगढ़ की राजनीति के साथ देश की राजनीति में भी बवाल मच गया है। हालांकि श्रीनेत का कहना है कि यह ख़बर फेक है। मेरे बयान को गलत तरीके से चलाया रहा है। इस मुद्दे को लेकर इंडिया न्यूज के प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे किया गया। जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार है।

Pakistan: आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ क्या सुलूक होना चाहिए? जानें जनता की राय

  1. सुप्रिया श्रीनेत ने नक्सलियों को शहीद कहा है, आपकी राय
  • राष्ट्र विरोधी बयान- 23%
  • माफ़ी माँगे सुप्रिया- 35%
  • कांग्रेस पार्टी ले एक्शन- 25%
  • कह नहीं सकते- 17%

2. क्या सुप्रिया श्रीनेत का बयान सुरक्षाबलों का मनोबल घटाने वाला है ?

  • हाँ- 69%
  • नहीं- 22%
  • कह नहीं सकते- 9%

3. क्या स्वस्थ लोकतंत्र के लिए नक्सलवाद का ख़ात्मा ज़रूरी है ?

  • हाँ- 91%
  • नहीं- 8%
  • कह नहीं सकते- 1%

4. क्या राजनीतिक संरक्षण की वजह से नक्सलवाद का ख़ात्मा नहीं हो पा रहा है ?

  • हाँ- 78%
  • नहीं- 16%
  • कह नहीं सकते- 6%