India News (इंडिया न्यूज), Congress: एक तरफ 15 अगस्त के मद्देनजर देशभर में स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात में स्कूली बच्चों की टी-शर्ट पर वीर सावरकर की तस्वीर छपने से विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, कांग्रेस ने सुरेंद्रनगर जिले के सरकारी स्कूल द्वारा बच्चों को सावरकर की तस्वीर पहनाकर तिरंगा यात्रा निकालने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा टी-शर्ट छापकर बच्चों को पहनाना गलत है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सावरकर पर गांधी जी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। ऐसे में उन्हें सावरकर की तस्वीर पहनाना सही नहीं है।
गुजरात के गृह मंत्री ने की कार्रवाई
इस पर विवाद उठने के बाद कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इस संबंध में एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, कांग्रेस या वीडियो में दिख रहे नेता वीर सावरकर जी और नेताजी की देशभक्ति साबित नहीं कर पा रहे हैं। सुरेंद्रनगर में तिरंगा यात्रा में शामिल छोटे बच्चों से टी-शर्ट छीनना बेहद निंदनीय है। आज वीर सावरकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 126(2), 189(3), 221, 197(सी)(डी), 352 और 353 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
Mahabharat: द्रौपदी से भी ज्यादा अर्जुन को प्यार करती थी यह खूबसूरत रानी, करना चाहती थी शादी
बच्चों से छीनी गई टी-शर्ट, भाजपा ने किया पलटवार
आपको बता दें कि सुरेंद्र नगर में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लेने आए छात्रों की टी-शर्ट पर वीर सावरकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें छपी हुई थीं। इस दौरान कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बच्चों से वो टी-शर्ट छीन ली, जिसके बाद से ये विवाद चल रहा है। जब कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई तो भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया। भाजपा ने कहा कि छोटे बच्चों के सामने वीर सावरकर को गांधी जी का हत्यारा कहना अपमान है। भाजपा ने कहा कि ये कैसी मानसिकता है। आपको बता दें कि 15 अगस्त के मद्देनजर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। ऐसे में जब गुजरात के स्कूल ने ऐसा किया तो यह विवाद खड़ा हो गया।
देश वंदे मातरम विवाद में कूदे धीरेंद्र शास्त्री, स्वतंत्रता दिवस पर दी ये धमकी