India News (इंडिया न्यूज), Kanika Katiyar: संसदीय दल की बैठक शनिवार शाम 5:30 बजे संसद भवन में होगी ।बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेगी। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल (लोकसभा+राज्यसभा सदस्यों) के चेयरपर्सन का भी चुनाव होगा जो फिलहाल सोनिया गांधी है और दोबारा उनके ही चुना जाना तय हैं।

  • कांग्रेस की मुख्य कार्यसमिति की बैठक
  • नेता प्रतिपक्ष और चेयरपर्सन का होगा चुनाव
  • राहुल को नेता बनाने को लेकर पुरजोर मांग

राहुल को नेता बनाने की मांग

तमाम सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस पार्टी का नेता बनाए जाने की पुरजोर मांग करेंगे। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा में नेता का पद मतलब नेता विपक्ष होगा यानी नए सांसद राहुल गांधी को नेता विपक्ष लोकसभा बनाए जाने की मांग करेंगे। हाथ उठाकर सोनिया के सामने होगी मांग।

Nitish Kumar: नीतीश कुमार के इस कारनामे से फ्लॉप हुई फिल्म हुई हिट, किस्सा जान रह जाएंगे हैरान-Indianews

क्या कहता है कांग्रेस का संविधान

कांग्रेस संविधान के मुताबिक, संसद के दोनों सदन में नेता नामित करने का अधिकार कांग्रेस संसदीय दल के चेयरपर्सन को होता है जो इस वक्त सोनिया गांधी हैं,शनिवार को उनका फिर से चुना जाना तय माना जा रहा है, तो यह उन पर निर्भर करेगा कि वह वही इस बैठक में राहुल गांधी या किसी अन्य नेता के नाम का ऐलान नेता विरोधी दल लोकसभा के लिए करें या फिर बाद में प्रेस रिलीज के जरिए लोकसभा में पार्टी के नेता के नाम की घोषणा करें। तुरंत फैसला होने के आसार कम ही हैं।

INDIA गठबंधन का UP में बढ़त, जानें बिहार में क्यों फ्लॉप हुए तेजस्वी-लालू

बैठक में यह रहेंगे ख़ास बिंदु

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में हालिया चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को सराहा जाएगा राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को उसका श्रेय दिया जायेगा। साथ ही साथ इंडिया गठबंधन की भी तारीफ की जाएगी, चुनावी प्रचार और मुद्दों को भी सराह जाएगा।इसके अलावा संसद के अंदर और संसद के बाहर जनहित से जुड़े मुद्दों पर लड़ाई लड़े जाने का संकल्प लिया जाएगा ,खासतौर से राहुल गांधी ने हाल ही में जो मुद्दा उठाया है कथित शेयर मार्केट स्कैम का उसपर जेपीसी की मांग संबंधित प्रस्ताव भी पारित हो सकता है इसके अलावा जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने का ऐलान भी होगा। प्रस्ताव में यह भी कहा जायेगा की मोदी को मैंडेट नहीं मिला है फिर भी वो सरकार बना रहे हैं।
इंडिया जनबन्धन मजबूती से लड़ाई इसी तरह आगे लड़ेगा, जिसमें कांग्रेस सहयोगियों से बात करके जनता से जुड़े मुद्दों पर मिलकर सरकार से दो दो हाथ करती रहेगी।