India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद सरकार का गठन हो गया था। तब से लगातार इस बात पर चर्चा हो रही थी कि सदन में विपक्ष का नेता कौन होगा? अब यह चर्चा भी समाप्त हो गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी घोषणा की गई कि उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। ।

राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर जानकारी दी कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे।

वेणुगोपाल ने कहा, ”अस्थायी अध्यक्ष भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने के फैसले की जानकारी दी है।” उन्होंने आगे कहा, ”अन्य पदाधिकारियों पर फैसला बाद में लिया जाएगा।”

 Asaduddin Owaisi: लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा-Indianews

CWC ने प्रस्ताव किया था पारित

9 जून को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया था। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें इस बारे में सोचने के लिए कुछ समय चाहिए, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।