देश

Dhankhar Mimicry: धनखड़ की मिमिक्री मामले पर राहुल गांधी का पलटवार, वीडियो पर कही यह बात

India News(इंडिया न्यूज),Dhankhar Mimicry On Rahul Gandhi: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है। अब पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पलटवार किया है और मीडिया के सामने अपनी राय रखी है। राहुल गांधी पर मिमिक्री का वीडियो बनाने का आरोप लगा है। इस आरोप पर राहुल गांधी ने कहा है- ”सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फ़ोन में है। मीडिया दिखा रहा है…किसी ने कुछ नहीं कहा।”

राहुल गांधी ने कहा, ”हमारे 150 सांसदों को बाहर कर दिया गया है। लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश हैं और बाहर बैठे हैं। लेकिन आप मिमिक्री पर चर्चा कर रहे हैं।

उपराष्ट्रपति ने भी जताई नाराजगी

मिमिक्री के मुद्दे पर उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे अपने समुदाय का अपमान बताया है। जिसके बाद किसान और जाट समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जाट समुदाय ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की है।

जाट समुदाय का प्रदर्शन जारी

दिल्ली के द्वारका इलाके में प्रदर्शन कर रहे जाट समुदाय के नेताओं ने कहा कि जब तक दोनों नेता माफी नहीं मांगते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जाट समुदाय के लोगों ने कहा है कि कल्याण बनर्जी ने जिस तरह से उपराष्ट्रपति की नकल की, वह हमारे समाज का अपमान है। जब कल्याण बनर्जी मिमिक्री कर रहे थे। उस वक्त राहुल गांधी एक वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

माफी मांगने से इनकार की कल्याण बनर्जी

इस बीच, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बहुत सम्मान करते हैं। वह हमारे पूर्व गवर्नर रहे हैं। जहां तक मिमिक्री की बात है तो यह एक तरह की कला है। माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने इनकार कर दिया और पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर मिमिक्री भी की थी।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago