अजीत मैदोला, नई दिल्ली (Congress New President): कांग्रेस कार्यसमिति की 28 अगस्त को होने वाली बैठक में नये अध्यक्ष के नाम पर चर्चा के आसार कम ही है। जो संकेत मिल रहे है उनके अनुसार चुनाव कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने पर ही फैसला किया जायेगा।अशोक गहलोत अभी राजस्थान के मुख्य्मंत्री बने रहेंगे। चुनाव को लेकर भी दो मत चल रहे है।
पहला तो यही है कि अक्टूबर में चुनाव करा लिये जाये। दूसरा मत है दिसंबर में ही चुनाव कराया जाये। तब तक कांग्रेस अध्य्क्ष का पांच साल का कार्यकाल पुरा हो चुका होगा। राहुल गांधी 2017 दिसंबर में पार्टी के अध्य्क्ष चुने गये थे। तब पार्टी ने संविधान में बदलाव कर अध्य्क्ष का कार्यकाल तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर दिया था।
लेकिन राहुल गांधी ने डेढ़ साल बाद 2019 में पार्टी के अध्य्क्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सोनिया गांधी ने एक बार फिर पार्टी की कमान संभाली। इस तरह दिसंबर 2022 तक वह अध्य्क्ष बनी रह सकती है। पार्टी में इसी बात पर विचार चल रहा है कि चुनावों को दिसंबर तक टाल दिया जाये।
28 अगस्त को इसलिए भी फैसले के आसार नही है कि उस समय पूरा गांधी परिवार विदेश में होगा। सूत्रों की माने तो 29 अगस्त को प्रियंका गांधी के बेटे रेहान राजीव वाड्रा का 22 वां जन्मदिन है। इस समारोह में पूरे गांधी परिवार के शामिल होने के आसार है। इसके लिये प्रियंका गांधी और राबर्ट बाड्रा के भी विदेश जाने की खबरें है।
पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने मंगलवार को जारी अपने ट्वीट में पूरे गांधी परिवार के विदेश जाने की बात तो कही थी, लेकिन कब और कहा जाएंगे का जिक्र नही किया था।सूत्रों से यही बात सामने आई कि सोनिया और राहुल गांधी इंग्लैंड गये है।प्रियंका अपने बेटे के पास गई है।राबर्ट बाड्रा आज कतर के लिये रवाना हुये है जहां से वह अपने परिवार के पास जाएंगे।इस तरह पहली बार पूरा गांधी परिवार विदेश में होगा।इसलिए अधिक संभावना यही जताई जा रही है 28 अगस्त को चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाया जायेगा।
ऐसा करने से अध्य्क्ष पद को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लग जायेगा। पार्टी की 4 सितंबर की रैली और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नये अध्य्क्ष के मुद्दे पर विराम लग चुका होगा। पार्टी का पूरा फोकस् हिमाचल और गुजरात के चुनाव प्रचार पर होगा। तब तक पार्टी और गांधी परिवार तय कर लेगा कि पार्टी की कमान किसे सौंपी जाये।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…