India News (इंडिया न्यूज़),Congress news: राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम 100 रोजगार शिविर आयोजित कर रहे हैं, जिनमें से 30-35 पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। राजस्थान सुशासन की मिसाल कायम कर रहा है। अन्य राज्य सरकारें हमारी योजनाओं का उपयोग अपने घोषणापत्रों में कर रही हैं। इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोग गहलोत ने कहा कि राजेश पायालट और मैंने साथ में राजनीतिक की शुरूआत की थी। अमित मालवीय (भाजपा IT सेल प्रमुख) जो भी बोल रहे वह झूठ है। उनका धंधा ही वही है, झूठी खबरें फैलाना। वह अब भाजपा के लिए बोझ बन गए हैं क्योंकि जनता समझ गई है कि वह भाजपा की ओर से फर्जी खबरें फैलाते हैं।
ये भी पढ़ें – Seema Haider: ‘लप्पू’, ‘झींगूर’ वाले बयान पर भड़के सीमा के वकील एपी सिंह, ‘पड़ोसन को भेजा लीगल नोटिस