India News(इंडिया न्यूज़), Congress On Delhi Ordinance: दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) को लगातार विपक्ष को एक करते हुए समर्थन जुटाने में लगी है। अब इस क्रम में आप के लिए एक खास खबर हो सकती है, जानकारी के अनुसार कांग्रेस (Congress) का साथ आप को संसद में प्राप्त हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक कि संसद में ये अध्यादेश का मुद्दा आने पर कांग्रेस आप और अन्य पार्टियों के साथ खड़ी हो सकती है। वहीं, इस बात की संभावना कम नजर आ रही है कि कांग्रेस का गठबंधन आप के  साथ अन्य मुद्दों होगा, क्योंकि कांग्रेस को लगता है कि आप नेता कई मौकों पर पार्टी पर निशाना साधते रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल मांग रहे विपक्षी दलों का समर्थन

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के  दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार के समर्थन में आए  फैसले के बाद केंद्र सरकार ने इसपर आध्यदेश प्रस्ताव लेकर आए है।  आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की है। संसद में  विधेयक पारित न होने की चाहत मे आप ने सभी विपक्षी दलों से संसद में इसका विरोध करने का आग्रह कर रही है। इस मामले में वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी चीफ शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत कई नेता से समर्थन करने की बात कह चुके हैं.

23 जून होगी विपक्ष की बैठक

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव 2024 को विपक्ष की एकता पर  आगामी 23 जून बैठक होनी है।   सीएम नीतीश कुमार इस बैठक की अगुवाई कर रहे हैं। जिसमें कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक का हिस्सा होंगे। सीएम केजरीवाल ने इस बैठक को लेकर मंगलवार को कहा था कि इस मीटिंग में कांग्रेस से सब पार्टियां ये पूछेंगी कि आप केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर अपना स्टैंड बताइए।