India News (इंडिया न्यूज़), Congress On Parliament Special Session: सरकार ने अचानक 18 से 22 सितंबर को संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इसे लेकर मंगलवार (5 सितंबर) को कांग्रेस की संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी अध्यक्षता में रणनीति समूह की बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस ने बैठक में हिस्सा लेने की बात कही, लेकिन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने देश को अंधकार में रखा है।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हम पहली बार देख रहे हैं कि पीएम मोदी और उनके सहयोगियों ने INDIA के बैठक से ध्यान हटाने के लिए 5 दिवसीय विशेष सत्र की घोषणा की। इस सत्र के दौरान क्या मुद्दे उठाए जाएंगे इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि, “आज कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि हम इस विशेष सत्र में हिस्सा लेंगे, लेकिन चर्चा जनता के मुद्दों पर होनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, ”हम पीएम मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठेंगे। क्या हम पीएम का गुणगान करने और वाहवाही के लिए हैं? हम सरकार से मांग करेंगे कि संसद के एजेंडे की जानकारी दी जाए। जैसा 5 अगस्त 2019 को हुआ (370 हटाने का फैसला) वैसा ना हो।”
इसके अलावा कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कांग्रेस की बैठक पर कहा कि बैठक में देश के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसमें आर्थिक समस्या, महंगाई, बेरोजगारी, हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा, मणिपुर के हालात और अडानी ग्रुप जैसे मामले हैं।
बता दें कि 31 अगस्त को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए 18 से 22 सितंबर तक विशेष सत्र बुलाने की जानकरी दी थी। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अनुसार संसद के दोनों सदनों का सत्र बिना प्रश्नकाल चलेगा। इस सत्र में 5 बैठकें होंगी और सदस्यों को वैकल्पिक कैलेंडर के बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…