India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष में जंग जारी है। इसी बीच पार्टी के घोषणापत्र की मुस्लिम लीग से तुलना करने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग का रुख किया है।

  • भारत को टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश की बू
  • पूरी पार्टी को आउटसोर्स कर दिया

झूठ का पुलिंदा

बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान के अजमेर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। साथ ही कांग्रेस के  घोषणापत्र को “झूठ का पुलिंदा” बताया था। साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि इसके हर एक पन्ने से भारत को टुकड़ों में तोड़ने की कोशिश की बू आती है। पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम लीग की मुहर वाले इस घोषणापत्र में जो कुछ बचा था, उस पर वामपंथियों ने कब्ज़ा कर लिया है। आज कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने सब कुछ ठेके पर दे दिया है और पूरी पार्टी को आउटसोर्स कर दिया है।

Viral Video: झूठ बोलकर IPL देखने पहुंची कर्मचारी, बॉस लाइव टीवी पर देख रह गया शॉक

मल्लिकार्जुन का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि उनके “वैचारिक पूर्वजों” ने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों के खिलाफ ब्रिटिश और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मोदी-शाह के राजनीतिक और वैचारिक पूर्वजों ने स्वतंत्रता संग्राम में भारतीयों के खिलाफ ब्रिटिश और मुस्लिम लीग का समर्थन किया था।’