India news( इंडिया न्यूज़), Mallikarjun Kharge:आज देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम में सभी दल के नेताओं को आमंत्रित किया गया था। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नही हुए। खड़गे अभी वर्तमान में राज्यसभा में विपक्ष के नेता है। इस नाते, परंम्परा के अनुसार उनके पास निमंत्रण भी भेजा गया था, फिर भी वे शामिल नहीं हुए। कांग्रेस अध्यक्ष के नाम से लगी हुई कुर्सी खाली पड़ी रही।
खड़गे ने बताया समय का आभाव
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समय का हवाला दिया है। उन्होंने कहा अगर मैं लालकिला जाता तो मैं पार्टी मुख्यालय में झंडा नहीं फहरा पाता। क्योंकि प्रधानमंत्री कि सुरक्षा के कारण मुझे वहां से निकलने में काफी लेट हो जाता। उन्होंने कहा मेैं सिर्फ समय के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हो पाया हूं।
कांग्रेस नेता ने दिया जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष के लालकिला कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर पार्टी नेता राजीव शुक्ला का बयान आया है। शुक्ला ने बताया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे पहले से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में व्यस्त है। वे पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराएंगे। शुक्ला ने यह भी कहा कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम तक नहीं पहुंच पाए।
पीएम ने विपक्ष पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते समय, विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि आज परिवार की राजनीति ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया। किसी राजनीतिक दल के नेता एक ही परिवार के लोग कैसे हो सकते है।
उनके लिए उनका जीवन मंत्र है परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा, परिवार के लिए । बता दें कि विपक्षी दलों ने मिलकार एक नया ग-गठबंधन इंडिया नाम से एक गठबंधन बनाया है। पीएम का यह बयान उस समय आया है जब कई राज्यो में राजनीतिक दलों के नेता एक ही परिवार के लोग है।
यह भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…