India News (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly elections, Congress Manifesto: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के हिस्से के रूप में पार्टी की गारंटी जारी की। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे।
क्या-क्या है वादे
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी। 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देगी।। बुजुर्गों को 6,000 रुपये पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन और 6,000 रुपए विधवा पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल की जाएगी।”
‘2 लाख खाली सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती’
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे कहा, “2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा। हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। सबको 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। 25 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान दिया जाएगा।
किसानों के लिए क्या है
कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे कहा, “हम कानूनी एमएसपी गारंटी सुनिश्चित करेंगे। तत्काल फसल मुआवजा भी दिया जाएगा। जातिगत सर्वे करवाया जाएगा और क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए भी दिए जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, जब कांग्रेस की सरकार हरियाणा में थी, तब पूरे प्रदेश के अंदर खेल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि और प्रति व्यक्ति निवेश में हरियाणा नंबर 1 पर था। कांग्रेस का यह संकल्प है कि वो हरियाणा को फिर से एक बार नंबर 1 बनाएगी।