India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge Viral Video: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खुद की तुलना भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग से कर दी। अपने नाम का मतलब बताते हुए खड़गे ने कहा कि मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है, मैं भी एक पवित्र ज्योतिर्लिंग हूं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह 17 सेकंड का क्लिप वायरल होने के बाद राजधानी का सियासी तापमान बढ़ गया है। इसे लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर भाजपाप्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा, मैं हिंदू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन है, मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पवित्र ज्योतिर्लिंग भी हूं। मेरे पिता ने मेरा यह नाम रखा है। 12 लिंगों में से एक का मतलब मल्लिकार्जुन है, मेरे पिता ने मेरा यह नाम रखा लेकिन जैसे ही इस भाषण की क्लिप वायरल हुई, भाजपा ने इसे हिंदू धर्म की आस्था का मजाक बताते हुए हमला बोला।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना पर एक वीडियो जारी कर कहा कि हिंदुओं की आस्था का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी पहचान है। भगवान शिव से पहले कांग्रेस पार्टी श्री राम का अपमान करती थी। कांग्रेसी लगातार भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने खुद की तुलना महादेव से की है। यह भगवान शिव का अपमान है। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद की तुलना भगवान शिव से की है, लेकिन क्या वह किसी अन्य धर्म पर ऐसी टिप्पणी या तुलना कर सकते हैं।
कांग्रेस का स्तर केवल वोट बैंक के लिए इतना गिर गया है कि वे हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस बयान के लिए तत्काल प्रभाव से सभी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। अगर नाम शिव है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप भगवान हो गए। 12 ज्योतिर्लिंग हिंदुओं की पवित्र आस्था का केंद्र हैं। करोड़ों लोगों की आस्था ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी है। यह हिंदू समाज का बहुत बड़ा अपमान है। उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 28 जनवरी…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…