Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज सोमवार 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी। जिसे लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए साल 2000 में आखिरी चुनावी मुकाबला हुआ था। बता दें कि आज 17 अक्टूबर को वोटिंग के बाद मतपेटियों को दिल्ली लाया जाएगा। जहां 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को गैर गांधी अध्यक्ष मिल जाएगा।
कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9, 800 से ज्यादा प्रतिनिधि गुप्त मतदान के माध्यम पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। देश भर में वोटिंग के लिए 40 पोलिंग स्टेशन के 68 पोलिंग बूथ पर मतदान होगें।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी सहित करीब 40 अन्य भारत यात्री कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए पीसीसी डेलिगेट्स हैं। वे बल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के कैंप स्थल पर मतदान करेंगे।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अध्यक्ष चुनाव की पूर्व संध्या पर चुनाव को लेकर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी पिच पर वह बैटिंग कर रहे हैं। जिस पर आसमां उछाल है। वह पिच टेंपरिंग नहीं चाहते हैं। चुनावी पारदर्शिता को लेकर कहा कि “मैंने कहा था कि खेल का मैदान असमान है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि (मधुसूदन) मिस्त्री गलत हैं। मेरे ख्याल से वह बहुत निष्पक्ष हैं। लेकिन पार्टी में हमने देखा कि जो काम कुछ पार्टी नेताओं ने किया, वह ठीक नहीं है। मैं ऐसी पिच पर बैटिंग कर रहा हूं, जिस पर असमान उछाल है लेकिन मुझे वहां बैटिंग करनी है. मैं बस चाहता हूं कि किसी तरह की पिच टेंपरिंग ना हो।”
Also Read: आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होंगे चुनाव, खड़गे-थरूर के बीच होगा मुकाबला
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…