India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun kharge: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक खराब हो गई। उस समय खड़गे मंच से एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, “हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं और मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जीवित रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से हट नहीं जाते।”

खड़गे के बेटे ने दी जानकारी

कर्नाटक सरकार के मंत्री और मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तबीयत के बारे में जानकारी दी है। प्रियांक ने इंस्टाग्राम पर बताया, ‘पिता मल्लिकार्जुन खड़गे को जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान थोड़ी अस्वस्थता महसूस हुई। पिता (खड़गे) की मेडिकल टीम ने जांच की है। शरीर में थोड़ी खून की कमी पाई गई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।’ इसके साथ ही प्रियांक ने कहा, ‘मैं सभी की चिंता के लिए बहुत आभारी हूं। उनका दृढ़ संकल्प और लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूत रखती हैं।’

पुलिस कांस्टेबल ने दिया गाड़ी रोकने के इसारा, वैगनआर ने रगड़ते हुए 10 मीटर तक घसीटा, दिल दहला देगा ये मामला