India News (इंडिया न्यूज), अजीत मेंदोला, नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मार पिटाई के मामले में विवादों में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बड़े धर्म संकट में डाल दिया है। अभी तक केजरीवाल के साथ दिखने वाली कांग्रेस की भी परेशानी बढ़ना तय है। हालांकि पूरे प्रकरण को लेकर प्रियंका गांधी को छोड़ बाकी सभी कांग्रेसी नेताओं ने मौन साधा हुआ है। लेकिन पुलिस में केस दर्ज होने के बाद मामला काफी गंभीर हो गया है। जिस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है उससे इतना तो तय हो गया है कि केजरीवाल की तो मुसीबत बढ़ेंगी ही बढ़ेंगी। बचे हुए बाकी चरणों के चुनाव पर इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है।

कांग्रेस की परेशानी यह है कि वह अब करे तो क्या करे। रायबरेली और अमेठी जैसी प्रतिष्ठित सीटों पर अभी वोटिंग होनी है। अमेठी में तो बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी इसे बड़ा मुद्दा बनाने से चूकेंगी नहीं और उन्होंने वहां बनाना भी शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश में अभी सबसे ज्यादा 41 सीटों पर वोटिंग होनी है जो बीजेपी और इंडी गठबंधन के लिहाज से खासी महत्वपूर्ण है। जिस तरह से मालीवाल का मामला आगे बढ़ता जा रहा है उससे इतना तो तय हो गया है कि बचे हुए चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है।

Hajipur Lok Sabha Seat: देवताओं के नामों का दिलचस्प राजनीतिक संग्राम, जानिए हाजीपुर सीट किसका रहा गढ

कांग्रेस पर भी आंच आना तय

बीजेपी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में इस मुद्दे को जोर शोर से उठा कांग्रेस को ही मुख्य रूप से टारगेट करेगी। गुरुवार को एसपी नेता अखिलेश यादव ने केजरीवाल का जिस तरह से बचाव किया उससे भी बीजेपी को सपा और कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया। हालांकि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मामले के खतरे को भांपते हुए तुरंत अपने एक्स में मालीवाल के प्रति सहानुभूति जता दोषी पर करवाई की बात की। लेकिन मामले ने जिस तरह से तूल पकड़ लिया है उससे कांग्रेस पर भी आंच आना तय है।

Lok Sabha Election: पंजाब में कई सीटों पर हो सकता है कड़ा मुकाबला, इनके मैदान में उतरने से बिगड़ सकता है खेल

आप खुद उलझी

आम आदमी पार्टी मालीवाल मामले में खुद ही उलझती जा रही है। पहले तो संजय सिंह ने स्वीकार किया कि स्वाति के साथ दुर्व्यवहार हुआ। एक तरह से उन्होंने पुष्टि कर दी कि मालीवाल के साथ मारपीठ हुई। बात जब बढ़ गई तो आप नेता आतिशी कहने लगी सब बीजेपी ने कराया। पार्टी की सांसद और केजरीवाल की करीबी स्वाति से सीएम क्यों नहीं मिले,यही बड़ा सवाल है। स्वाति भी पार्टी की वरिष्ठ नेता है उनके साथ मारपीट होना गंभीर मुद्दा बनता है। आखिर केजरीवाल क्यों नहीं मिले। आप का बचाव अखिलेश ने भले ही कर दिया हो,लेकिन कांग्रेस कुछ बोल पाने की स्थिति में है नहीं।

Lok Sabha Election: स्वाति मालीवाल विवाद के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, पीएम मोदी को बताया तानाशाह

दिल्ली में दूरी बनाएगी

कांग्रेस अब आम आदमी पार्टी से दूरी बनाने में लग गई है। ऐसे संकेत कांग्रेस दिल्ली में साथ नहीं दिखेगी। प्रियंका के बयान से समझा जा रहा है कि पार्टी दिल्ली में अकेले प्रचार की कोशिश करेगी। लेकिन असल संकट पंजाब और दूसरे राज्यों का भी है। हालांकि पंजाब में कांग्रेस आप के खिलाफ चुनाव लड़ रही है,लेकिन विपक्ष अब आप के साथ कांग्रेस को भी निशाना बनाएगा। रायबरेली और अमेठी में शनिवार को प्रचार बंद हो जायेगा और 20 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद दिल्ली और पंजाब की राजनीति गरमाएगी।

Lok Sabha Election: राम मंदिर पर बुलडोजर चला देगी कांग्रेस, पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया तीखा हमला