Congress: मतदाता सूची से डुप्लिकेट नामों को हटाने का उठाया मुद्दा, कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

 India News (इंडिया न्यूज़), Congress: कांग्रेस ने चुनाव आयोग के समक्ष मध्य प्रदेश की मतदाता सूची में दोहराव के मुद्दे को उठाया है। कांग्रेस के नेताओं ने पोल पैनल को मध्य प्रदेश के 43 जिलों से संबंधित आंकड़े को पेश किया कि कैसे, एक ही निर्वाचन क्षेत्र के भीतर मतदाताओं का दोहराव किया जा रहा है। हम कांग्रेस ने साफ-सुथरी मतदाता सूची की मांग की है।

निर्वाचन सुची से 11 लाख डुप्लिकेट नामों को हटाया गया

बता दें कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में मतदाता सूची में दोहराव की प्रतियाें को पेश कीं। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे तन्खा ने कहा कि, आयोग ने उन्हें कहा है कि सूची में से लगभग 11 लाख डुप्लिकेट नामों को हटाया गया है। साथ ही चुनाव आयोग ने हमें राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपने-अपने स्तर पर विसंगतियों की शिकायत करने का अधिकार दिया है और उन्हें सही करने के लिए अधिकृत भी किया है।

तन्खा ने महिला आरक्षण को बताया जुमला

तन्खा ने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा है कि, हम साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं। हालांकि, आज की बैठक से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों और चुनाव आयोग के बीच कोई मतभेद नहीं हुई है। हमारी मांग थी कि एक साफ मतदाता सूची रहे, जिस पर चुनाव आयोग ने आश्वासन भी दिया है। हमने सितंबर में भी चुनाव आयोग से संपर्क किया था, उस वक्त उन्होंने हमें मतदाता सूचियों में सुधार के आंकड़े को उपलब्ध कराये थे। उन्होंने हमें स्वतंत्रता भी दी है कि हम अपने मुद्दे को राज्य और जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष भी रख सकते हैं। उन्होंने राज्य और जिला अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है। इसके साथ ही तन्खा ने महिला आरक्षण को जुमला बताते हुए कहा कि हम ऐसी घोषणाओं पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Maharashtra में कौन बनाएगा सरकार…नतीजों से पहले ही हो गया खुलासा? जानें कौन संभालेगा ‘सिंहासन’

India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Vidhan Sabha Election Result : महाराष्ट्र में आज फैसले का…

15 minutes ago

शिक्षा के मंदिर में हुई शर्मनाक घटना! नशे में धुत प्रिंसिपल और शिक्षक आए पुलिस की गिरफ्त में

India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी…

25 minutes ago

राजस्थान में लगातार बढ़ रही ठंड! कोटा में सबसे ज्यादा गिरा पारा, जनिए आज के मौसम का हाल

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। दिन…

29 minutes ago