लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत अन्य शामिल हैं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई की ओर से आज (रविवार) स्टार प्रचारकों की सूची साझा की गई।
जारी की गई लिस्ट
सूची में शामिल अन्य लोगों में राज्य पार्टी प्रमुख अजय राय, उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और तीन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (कर्नाटक), सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल प्रदेश) और रेवंत रेड्डी (तेलंगाना) शामिल हैं। इनके अलावा सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़, प्रदीप जैन आदित्य, राजबब्बर, पीएल पुनिया, इमरान मसूद, सुप्रिया श्रीनेत, मीरा कुमार, डी. शिवकुमार, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, भूपेश बघेल, हरीश रावत, सचिन पायलट, नदीम जावेद, धीरज गुर्जर का नाम भी शामिल है।
रिलायंस कंपनी के शेयरधारकों की लगी लॉटरी, चार दिनों में कमाए 45000 करोड़