India News (इंडिया न्यूज), Sajjan Singh Verma: एक तरफ बांग्लादेश धधक रहा है पीएम शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा दे कर देश छोड़कर भागना पड़ा। इस पड़ोसी देश की चिंगारी भारत में भी लगाने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा का एक ऐसा बयान आया जिसकी वजह से खलबली मच गई।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा है कि दंगों से तबाह बांग्लादेश की तरह भारत में भी लोग एक दिन प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर धावा बोलेंगे और उस पर कब्जा कर लेंगे। जिसके बाद भाजपा की युवा शाखा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

मंगलवार को इंदौर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान वर्मा ने कहा कि टीवी समाचार चैनल रिपोर्ट कर रहे हैं कि पड़ोसी देश में नागरिक अशांति के दौरान बांग्लादेश के लोग प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार की गलत नीतियों के कारण घुस आए।

  • बांग्लादेश की तरह प्रधानमंत्री आवास पर होगा धावा बोलने की आशंका जताई
  • भाजपा की युवा शाखा ने कांग्रेस के वर्मा के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज करने की मांग की
  • पुलिस वीडियो फुटेज की समीक्षा करेगी और कानूनी राय लेगी

‘नरेंद्र मोदी जी याद रखिए’

पूर्व राज्य मंत्री ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी याद रखिए, एक दिन आपकी गलत नीतियों के कारण लोग प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएंगे और उस पर (पीएम आवास पर) कब्जा कर लेंगे। यह हाल ही में श्रीलंका (2022 में) में हुआ, जहां लोगों ने प्रधानमंत्री (राष्ट्रपति) के आवास में प्रवेश किया और फिर बांग्लादेश में और अब भारत की बारी है।”

वे इंदौर नगर निगम (आईएमसी) में कथित घोटालों के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

‘विनेश एक अनुभवी एथलीट हैं, उन्हें दोष लेना चाहिए..’, फोगाट की अयोग्यता को लेकर ऐसा क्यों बोलीं Saina Nehwal

BJP का पलटवार

वर्मा की टिप्पणी से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के इंदौर शहर अध्यक्ष सौगत मिश्रा ने भगवा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को एमजी रोड पुलिस थाने में अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस के दिग्गज नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि भाजयुमो के पदाधिकारियों ने वर्मा के खिलाफ “राष्ट्र विरोधी” भाषा का इस्तेमाल करने और 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है।

बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, पश्चिम बंगाल के पूर्व CM ने 80 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

वीडियो फुटेज की जांच की जाए

वर्मा ने बांग्लादेश में व्याप्त स्थिति की तुलना भारत से की, जहां पिछले कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर हिंसा और बर्बरता देखी गई है और उन्होंने “राष्ट्र-विरोधी” बयान दिया, उन्होंने कहा। बीजेवाईएम नेता ने दावा किया कि कांग्रेस नेता इस तरह की टिप्पणी करके मीडिया की सुर्खियों में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।

अतिरिक्त डीसीपी (जोन-3) रामसनेही मिश्रा ने कहा कि भाजयुमो ने वर्मा के खिलाफ मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए गए उनके भाषण के बारे में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि शिकायत की जांच की जाएगी।

मिश्रा ने कहा कि बयान की वीडियो फुटेज की जांच की जाएगी और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले कानूनी राय ली जाएगी।

Bangladesh को मिला अमेरिका साथ, राजनीतिक संकट के बीच US ने कही बड़ी बात

अक्सर विवादों में रहते हैं सज्जन वर्मा के बयान

ऐसा नहीं हैं कि कोई पहली बार है जब सज्जन सिंह ने कोई ऐसा बयान दिया हो जिससे विवाद शुरू हो गया है। एक बार उन्होनें लड़कियों के शादी की उम्र पर कहा था कि ‘ जब 15 साल में लड़कियां प्रजनन योग्य हो जाती है तो फिर 21 साल में शादी की उम्र के पीछे क्या लॉजिक है।’

इतना ही नहीं  भागवत कथा के मंच से  पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा को लेकर विवादित बयान दिया था। तब वर्मा ने कहा था- ‘धर्म की भी अब दुकानें खुल गई हैं। पहले छोटी दुकानें होती थी अब बड़ा जनरल स्टोर खुल गया। धीरेंद्र शास्त्री और एक सीहोर वाले प्रदीप मिश्रा ने बड़ी दुकान खोल लीं हैं।’

जून 2022 में चले तो  सज्जन सिंह वर्मा ने ये तक कह दिया था कि जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने देश का बंटवारा कर अक्लमंदी का काम किया।  साल 2014 में जब वर्मा सांसद थे तब उन्होनें  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। उन्होंने बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी दोनों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद से ज्यादा खतरनाक बताया था। ये तक कह दिया था  कि ‘दोनों ने  कौम से गद्दारी की है।’

RBI MPC Meeting: कम नहीं होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने रेपो रेट पर सुना दिया ये बड़ा फैसला