India News (इंडिया न्यूज), Congress Working Committee Meet: आगामी लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर डीप फोकस करने के लिए आज (9 अक्टूबर) को कांग्रेस (Congress) अपने दूसरी कांग्रेस कार्य समिति की मीटिंग करेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस की इस मीटिंग में सबसे ज्यादा फोकस जातिय जनगणना और 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की रणनितियों पर रहेगी। बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले अपनी कार्य समिति की पहली मीटिंग हैदराबद में की थी।
नवंबर- दिसबंर में होने जा रहे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के शिर्ष नेता सीडब्लूसी की मीटिंग में मुख्य रुप रणनिति को लेकर चर्चा करेंगे। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही मध्यप्रदेश समेत राजस्थान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अपनी सरकार के आने का दावा कर चुके हैं। वहीं, अपने दावों को मजबूती देने के लिए कांग्रेस इस मीटिंग में चुनावों को लेकर कोई नया दांव खेल सकती है।
गठबंधन की कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग के बाद कांग्रेस जातिय जनगणना का मुद्दा भी जोरो से उठा रही है। मना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी इस मीटिंग में जातिय जनगणना को लेकर कोई खास रणनीति बना सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस शासित सभी राज्यों के सीएम और पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रव्यापी जाति आधारित गणना कराने को लेकर बात कर सकते है। इससे पार्टी को इस मुद्दे को लेकर भविष्य में मदद मिलेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जातिय जनगणना पर जोर देते हुए ‘जितनी आबादी, उतना हक’की बात कर रहे है। हालांकि इस पर पार्टी में भी दो राय देखने को मिल रही है। सीडब्ल्यूसी के नियमित सदस्य और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने सांसद राहुल गांधी के ‘जितनी आबादी, उतना हक’ नारे को लेकर हाल में चिंता जताई थी। उन्होंने इस पर तर्क दिया था कि यह बहुसंख्यकवाद को मंजूरी देने के समान है। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इससे जुड़ी जो पोस्ट की थी, उसे उन्होंने कुछ समय बाद ही हटा दिया था।
वहीं, कांग्रेस के जातिय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी हमलावर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम ने एक सभा में कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की पैरोकारी कर हिंदुओं को बांटने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा बीजेपी के कई नेता इसे मुद्दें को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है पूर्व पीएम राजीव गांधी के कंडल कमेटी की बात को याद दिलाते हुए तंज कस रही है।
बता दे कि बिहार में जातिय गणना की रिपोर्ट सामने आते के बाद कांग्रेस शासित राजस्थान ने भी जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के लिए शनिवार (7 अक्टूबर) को आदेश जारी किए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह सत्ता में बरकरार रहने पर जाति आधारित गणना कराएगी। वहीं, पार्टी ने कार्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में जातिय जनगणना करने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…