India News (इंडिया न्यूज), Congress: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार बनने पर 8500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा अब मुश्किलें बढ़ा रहा है। इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। यह जनहित याचिका इस कथन के आधार पर दायर की गई है कि बहुत जल्द खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस याचिका में कांग्रेस पार्टी के सभी 99 सांसदों को अयोग्य घोषित करने, पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त करने और पार्टी का पंजीकरण रद्द करने की मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह ने अपने अधिवक्ता ओपी सिंह और शाश्वत आनंद के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका दायर की है।
कांग्रेस के खिलाफ याचिका में कहा गया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जनता को गारंटी कार्ड योजना के बारे में बताया था। जिसके तहत उसने 1000 रुपये हर महीने खाते में जमा करने का वादा किया था। चुनाव के बाद जुलाई महीने से गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बैंक खातों में 8500 रुपये प्रतिमाह डाले जाने की बात कही गई थी। यह भी कहा गया था कि यह राशि बहुत जल्द खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। लोकसभा चुनाव के बाद यह वादा पूरी तरह झूठा निकला। यह वादा कांग्रेस और उसके सहयोगियों को वोट देने वालों को 8500 रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी थी। इस वचन पत्र में लोगों को वोट के बदले पैसे का लालच दिया गया।
वक्फ बोर्ड विधेयक पर चर्चा के दौरान सो रहे थे Rahul Gandhi? नेता प्रतिपक्ष का वीडियो वायरल
बता दें कि, कांग्रेस पार्टी के इस वचन पत्र पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के हस्ताक्षर थे। इसके साथ ही पावती रसीद भी थी, जिससे लोगों को विश्वास हो गया कि उन्हें वोट देने के लिए पैसे जरूर मिलेंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग ने 2 मई को एडवाइजरी भी जारी की थी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस पर अमल नहीं किया। याचिकाकर्ता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का यह कृत्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 121(1)(ए) का खुला उल्लंघन है। साथ ही यह भारतीय न्याय संहिता और भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध है।
Bangladesh लौटने को तैयार Sheikh Hasina, वापसी के लिए रखी ये शर्त?
दरअसल, याचिकाकर्ता का दावा है कि उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था। लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस पर यह जनहित याचिका दायर की गई है। जनहित याचिका के माध्यम से न्यायालय से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी 99 सांसदों को अयोग्य घोषित करने, पार्टी का चुनाव चिन्ह जब्त करने और उसका पंजीकरण रद्द करने की मांग की गई है।
नीरज के बाद अरशद नदीम की मां का आया भावुक बयान, भारतीय एथलीट को बताया बेटा
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…