इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Congress): कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर, कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया है. दरअसल,कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्येक परिवार की प्रमुख महिला को हर महीने 2000 रुपये देने का वादा किया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को एक जनसभा में कहा, राज्य में यदि कांग्रेस की सरकार बनी, तो गृह लक्ष्मी योजना के तहत एक साल में महिलाओं के खातों में सीधे 24,000 रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बेलगावी में बस से राज्यव्यापी ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ की शुरुआत करते हुए हर परिवार को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुके है. कांग्रेस ने इस योजना को ‘गृह ज्योति योजना’ नाम दिया है.
Also Read: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा उत्तर भारत, कई जिलों में शून्य के करीब पहुंचा तापमान