देश

तेजस मेें PM Modi की उड़ान पर कांग्रेस का तंज, जयराम ने ट्विट कर लिखी ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), Jairam Ramesh on India Tejas Fighter Jet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को भारत में निर्मित तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। इसकी खबरे सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है।

कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि तेजस हमारी स्‍वदेशी वैज्ञान‍िक और तकनीकी क्षमता वाली योजना है। उन्होंने लिखा कि 1984 में स्थापित एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी की तरफ से तेजस का डिजाइन किया गया था।

जयराम रमेश ने क्या लिखा

कांग्रेस नेता जयराम ने लिखा, “तेजस को एडीए की तरफ से डिजाइन किए जाने के बाद इस पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल), भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम किया गया। हल्के लड़ाकू विमान के डिजाइन को छह साल बाद अंतिम रूप दिया गया।”

उन्होंने आगे लिखा, “आखिरकार साल 2011 में इसको ऑपरेशनल मंजूरी दी गई थी। निस्संदेह, ऐसे और भी कई अहम मील के पत्‍थर भी हैं। इस योजना को दशकों पहले बहुत ही दृढ़तापूर्वक बनाया गया था।  कांग्रेस नेता ने ब‍िना उन पर न‍िशाना साधते हुए यह लिखा कि चुनावी फोटो-ऑप्स’ के मास्टर को 2014 से पूर्व के प्रयासों को स्वीकार करने में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है जो अब उनके दावे के श्रेय के लिए जरूरी हैं।

पीएम मोदी ने किया तेजस का सफर

पीएम मोदी ने शनिवार को सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की अपनी यात्रा के दौरान बेंगलुरु में तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। प्रधानमंत्री अपनी विनिर्माण सुविधा में चल रहे काम की समीक्षा करने के लिए शहर में थे। पहले खबर थी कि , “प्रधानमंत्री एचएएल की विनिर्माण सुविधा की समीक्षा करेंगे और दौरा करेंगे।

जिसमें तेजस जेट की सुविधा भी शामिल है।” इसकी कुछ तस्वीरें  PM Modi ने अपने एक्स हैंडल पर शेहय किया है। साथ ही लिखा है कि ”मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें:-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

39 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago