India News (इंडिया न्यूज़),Conjunctivitis: दिल्ली- एनसीआर में बाढ़, बारिश, जलभराव और उमस के बाद अब बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। सर्दी-जुकाम, बुखार, दस्त और उल्टी के बाद अब लोगों में खासकर बच्चों की आंखें लाल होने की समस्या देखने को मिल रही है। आंखों में जलन, खुजली आदि से परेशान लोगों की संख्या अचानक नेत्र अस्पतालों में बढ़ने लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि आंख की परेशानी को लेकर आने वाले लोगों में प्रत्येक चौथा या पांचवा व्यक्ति कंजक्टिवाइटिस से पीड़ित पाया जा रहा है। बता दें कि उमस और नमी के चलते यह संक्रामक बीमारी फैलती है, यह किसी संक्रमित व्यक्ति की आंख के सामने रहने, पड़ने उसके इस्तेमाल किए गए रुमाल, तौलिया या अन्य कपड़े से या फिर हाथ की गंदगी से फैलती है।

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में यह बीमारी देखने के मिल रही है और देश के दूसरे हिस्सों में कंजक्टिवाइटिस का संक्रमण बढ़ता दिख रहा है। दिल्ली के गुरु नानक आई सेंटर सहित कई अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी आई है। डॉक्टरों का कहना हे दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण आई बाढ़ के दुष्प्रभाव के ये नतीजे हैं। यही कारण हे की ज्यादा लोग कंजंक्टिवाइटिस की दिक्कत के साथ अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों की माने तो पहले की तुलना में अब रोजाना आंखों के रोगियों की संख्या 60-70 फीसदी तक बढ़ गई है।

आंखों को संक्रमित होने से कैसे बचाएं

दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के सीनियर आई सर्जन डॉक्टर एस एन झा कहते हैं। ‘पिछले कुछ दिनों से कंजंक्टिवाइटिस के मरीजों में इजाफा हुआ है, खासकर बच्चे इससे अधिक पीड़ित हो रहे हैं, इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में आंख लाल होना, एक या दोनों आखों में खुजली, असमान्यरूप से आंख से आंसू निकलना, सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। अगर आंखों में इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं तो तुरंत ही डॉक्टरों की सलाह लेना जरूरी है. घरेलू उपचार से बचना चाहिए। अमूमन बारिश और गर्मी में कंजंक्टिवाइटिस के मामले बढ़ जाते हैं, कुछ सावधानी बरत कर इस बीमारी से बचा जा सकता है, यह बीमारी संक्रामक होती है और बहुत तेजी से दूसरों में फैल सकती है, कुछ मामलों में तो आंखों की रौशनी भी जा सकती है।’

क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉक्टर के अनुसार आमतौर पर एडेनोवायरस के कारण इस संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है, यही बीमारी सामान्य सर्दी और ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण का खतरा भी बढ़ा सकती है। बाढ़ के कारण भी इस समस्या का जोखिम अधिक हो सकता है, नोएडा के प्रकाश अस्पताल में मेडिसिन विभाग में कार्यरत डॉ अभिषेक कुमार कहते हैं, ‘दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बाढ़ और दूषित जल के कारण कई प्रकार की बैक्टीरिया के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है, इसमें कुछ के कारण आंखों में संक्रमण होने का भी खतरा बना रहता है, बाढ़ के चलते सिर्फ पेट में संक्रमण या मच्छरजनित बीमारियों का जोखिम नहीं है, बल्कि यह और भी कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिमों को बढ़ाने वाली हो सकती है।’

Also Read: