इंडिया न्यूज (India News), Manipur News: बीते करीब एक माह से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को एक बार फिर से दहलाने की बड़ी साजिश को सेना ने नाकाम किया है। मंगलवार रात को भारतीय सेना ने अपनी जान पर खेलकर एक कार पकड़ी। इस कार में भारी मात्रा में हथियार लेकर जाए जा रहे थे। कार में सवार लोगों और हथियारों को सेना ने पुलिस को सौंप दिया है। सेना की इस कार्रवाई ने मणिपुर को बड़ी घटना से बचा लिया।
खबर के मुताबिक मंगलवार रात को इंटेलिजेंस ने खुफिया जानकारी दी थी कि कांगचुक चिंगखोंग जंक्शन के मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट से हथियारों से भरी हुई एक मारुति ऑल्टो गुजरेगी। भारतीय सेना के जवानों ने इसी इनपुट के आधार पर गाड़ी को रोककर हथियारों की बरामदगी की। सेना को कार में 5 शॉटगन, 5 स्थानीय स्तर पर बने ग्रेनेड और शॉटगन के लिए कार्टन में भरी हुई गोलियां बरामद हुईं। सेना ने इसके बाद गाड़ी में सवार 3 लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि करीब 20 दिन की शांति के बाद मणिपुर में सोमवार को फिर से एक बार हिंसक घटनाएं हुईं थीं। हालांकि, मंगलवार को सेना के चौकसी बढ़ाने के बाद प्रदेश में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। 3 मई को राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर जातीय हिंसा हुई थी। जिसमें करीब 70 लोगों की जान चली गई थी। साथ ही घरों में बड़ी संख्या में आग लगा दी गई थी।
Also Read: 28 मई को नए संसद भवन के सामने होगा ‘दंगल’, पहलवान करेंगे महिला महापंचायत
खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र,…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: उज्जैन में कुत्तों के आतंक की घटनाएं कम नहीं हो…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun: देहरादून DM सविन बंसल की संस्तुति के बाद आबकारी सचिव ने…
UP Crime News: मैनपुरी के बेवर में जब एक महिला की तबियत खराब होती है…
India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगाई को लेकर नए आंकड़े जारी हुए…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले…