इंडिया न्यूज (India News), Manipur News: बीते करीब एक माह से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर को एक बार फिर से दहलाने की बड़ी साजिश को सेना ने नाकाम किया है। मंगलवार रात को भारतीय सेना ने अपनी जान पर खेलकर एक कार पकड़ी। इस कार में भारी मात्रा में हथियार लेकर जाए जा रहे थे। कार में सवार लोगों और हथियारों को सेना ने पुलिस को सौंप दिया है। सेना की इस कार्रवाई ने मणिपुर को बड़ी घटना से बचा लिया।
खबर के मुताबिक मंगलवार रात को इंटेलिजेंस ने खुफिया जानकारी दी थी कि कांगचुक चिंगखोंग जंक्शन के मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट से हथियारों से भरी हुई एक मारुति ऑल्टो गुजरेगी। भारतीय सेना के जवानों ने इसी इनपुट के आधार पर गाड़ी को रोककर हथियारों की बरामदगी की। सेना को कार में 5 शॉटगन, 5 स्थानीय स्तर पर बने ग्रेनेड और शॉटगन के लिए कार्टन में भरी हुई गोलियां बरामद हुईं। सेना ने इसके बाद गाड़ी में सवार 3 लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि करीब 20 दिन की शांति के बाद मणिपुर में सोमवार को फिर से एक बार हिंसक घटनाएं हुईं थीं। हालांकि, मंगलवार को सेना के चौकसी बढ़ाने के बाद प्रदेश में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। 3 मई को राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर जातीय हिंसा हुई थी। जिसमें करीब 70 लोगों की जान चली गई थी। साथ ही घरों में बड़ी संख्या में आग लगा दी गई थी।
Also Read: 28 मई को नए संसद भवन के सामने होगा ‘दंगल’, पहलवान करेंगे महिला महापंचायत
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…