Dhirendra Shastri Statement on Sai Baba: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बार साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान से बवाल मच सकता है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर कहा है कि वह भगवान नहीं हैं। जबलपुर में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान उन्होंने ये बात बोली है।

साईं बाबा भगवान नहीं हो सकते- धीरेन्द्र शास्त्री

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से साईं बाबा की पूजा को लेकर सवाल किया गया। तो इस पर उन्होंने कहा, “हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना, प्रत्येक सनातनी का धर्म है, क्योंकि वो अपने धर्म के प्रधानमंत्री है। कोई भी संत चाहे गोस्वामी तुलसीदास जी हो या सूरदास जी हों, ये संत हैं, महापुरुष हैं, युग पुरुष हैं, कल्प पुरुष हैं, लेकिन भगवान नहीं। हम किसी की भवना को ठेस नहीं पहुंचा सकते, लेकिन कह सकते हैं कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, भगवान नहीं हो सकते।”

“गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता”

उन्होंने आगे कहा, “लोग इस बात को कंट्रोवर्सी में ले लेंगे। लेकिन बोलना भी बहुत जरुरी है कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता।” उनके इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। इसके पहले भी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “साईं बाबा मुस्लिम थे और उनका नाम चांद मिया था।” बता दें कि आए दिन बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

Also Read: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मजार के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात