India News (इंडिया न्यूज़), Sanatan Dharma, दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा के बाद अब शिक्षा मंत्री के पोनमुंडी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर बड़ा राजनीतिक बवाल हो गया। तमिलनाडु सरकार (Sanatan Dharma) में शिक्षा मंत्री और डीएमके नेता के पोनमुंडी ने कथित तौर पर कहा है कि ‘इंडिया’ का गठन ‘सनातनी विचारधारा के विरोध में’ किया गया है।
इसपर बीजेपी सहित अन्य पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया है। यह कांग्रेस, उसके पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।
https://x.com/JPNadda/status/1701492533380218940?s=20
जेपी नड्डा ने लिखा, आईएनडीआई गठबंधन की मुंबई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना फिर प्रियांक खरगे का सनातन पर आघात और आज द्रमुक के मंत्री का (Sanatan Dharma) ये स्वीकार करना कि आईएनडीआई गठबंधन का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।’’
जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘‘आईएनडीआई गठबंधन, कांग्रेस, सोनिया और राहुल (Sanatan Dharma) बताएं कि मोहब्बत की दुकान के नाम पर सनातन धर्म के खिलाफ नफरत का सामान क्यों बेचा जा रहा है? यह नफरत का मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है- बांटो और राज करो।’’
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी इस मामले पर अगर चुप्पी साधे रहेंगी तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सनातन धर्म का विरोध करना ‘इंडिया’ के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और विरासत का हर रोज अपमान किया जा रहा है और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर देश भर के गांवों में जाएगी। विकास और विरासत की भी बात करेगी।
कांग्रेस ने बीजेपी के विपक्ष पर हमले को लेकर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि उसे सनातन और राष्ट्रवाद पर ढोंगियों से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है। वही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सनातन धर्म विवाद को लेकर कहा कि किसी भी पार्टी के किसी छोटे नेता की टिप्पणी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के आधिकारिक रुख के तौर पर नहीं देखा जा सकता।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…