इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना की एक और एहतियाती खुराक कॉर्बेवैक्स भी आज मार्केट में आ गई। सरकार ने बायोलॉजिकल ई के कॉबेवैक्स को इसी सप्ताह बुधवार को मंजूरी दी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। उन्होंने आज से इसके शुरू करने की घोषणा की थी। कॉबेवैक्स के बाजार में आने से देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर अंकुश लगेगा।
कॉर्बेवैक्स वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों के लिए है जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ पहली व दूसरी डोज कोविशील्ड या कोवैक्सीन ले रखी है। कॉर्बेवैक्स वैक्सीन अब वे बूस्टर डोज के रूप में टीका लगा सकेंगे। यह पहली बार होगा जब कोवैक्सीन या कोविशील्ड की पहली व दूसरी खुराक लेने के बाद बूस्टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
मनसुख मंडाविया ने कहा था कि 12 अगस्त से कॉर्बेवैक्स की शुरुआत होगी और इसकी डोज देश के उन वयस्क नागरिकों को दी जाएगी जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन के टीके की दूसरी खुराक लिए हुए छह महीने या 26 हफ्ते बीत चुके हैं। कॉर्बेवैक्स को सरकार ने भले ही हरी झंडी अब दिखाई है, पर भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इसे चार जून को ही मंजूरी दे दी थी।
गौरतलब है कि कोविड-19 कार्य समूह (सीडब्ल्यूजी) ने पिछले महीने 20 जुलाई को बैठक में कॉर्बेवैक्स के तीसरे चरण के आंकड़ों की समीक्षा थी। समीक्षा के दौरान 18 से 80 वर्ष की उम्र के उन लोगों का आकलन किया गया जो कोरोना नेगेटिव हैं और जिन्होंने कोविशील्ड या कोवैक्सीन की पहली दो खुराक ली हैं। इसमें सामने आया कि क्या इन लोगों को तीसरी खुराक के तौर पर कॉर्बेवैक्स का टीका दिया जा सकता है। यह भी देखा गया कि इसे लगाने के बाद इन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
समीक्षा के दौरान दर्ज किया गया कि कॉर्बेवैक्स भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में एंटीबॉडी पैदा करता है। इसी के साथ यह भी पूरी तरह से सुरक्षित है। बता दें कि मौजूदा समय में देश के पहले स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट टीका कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 से 14 वर्ष के उम्र के बच्चों को लगाने के लिए किया जा रहा है। अब बूस्टर डोज के रूप में इसे बड़े भी लगा सकेंगे।
ये भी पढ़े : नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री के लिए देश के लोगों की पहली पसंद
ये भी पढ़े : महाराष्ट्र में 4-5 दिन व मध्य भारत में पहाड़ों से मैदानों तक 3 दिन मूसलाधार बारिश का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…