इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Corona Attack in Delhi देश में कोरोना की तीसरी लहर ने न सिर्फ दस्तक दे दी है बल्कि तेजी से सुनामी तुफान की तरह लोगों को भी अपनी चपेट में लेती जा रही है। अब तो लोगों के साथ-साथ अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की देखभाल कर रहे डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। जी हां दिल्ली के कई अस्पतालों में चिकित्सक बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने से सरकार की सांसे फूलती नजर आ रही हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली के कई अस्पतालों में करीब साढ़े 700 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है।

Corona Attack in Delhi

Read More: Corona Bomb Exploded in Haryana एक दिन में मिले 5166 नए मामले

ओपीडी बंद, सर्जरी का कार्य भी अटका Corona Attack in Delhi

Corona Attack in Delhi दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की कतार लंबी होती नजर आ रही है। दिल्ली के प्रत्येक अस्पताल में लगातार कोरोना के मरीज दाखिल होने से ओपीडी को बंद कर दिया गया है। यही नहीं सर्जरी भी वही की जा रही है जिसमें मरीज की जान को खतरा हो। गैर जरूरी सर्जरी को फिलहाल टाल दिया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं पैरामेडिकल स्टाफ को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Corona Attack in Delhi

Read More: Corona Reached Tihar Jail 21 कैदी कोरोना की चपेट में जेल स्टाफ 28 कर्मचारी भी मिले संक्रमित

7 दिन के क्वारंटाइन के बाद ज्वाइन कर रहे डॉक्टर Corona Attack in Delhi

Corona Attack in Delhi दिल्ली के अस्पतालों में जो डॉक्टर पॉजिटिव मिल रहे हैं, उन्हें 7 दिन का ही क्वारंटाइन दिया जा रहा है वहीं पैरामेडिकल स्टाफ भी आइसोलेशन भेजा जा रहा है। उसके बाद बिना किसी टेस्ट के ही उन्हें काम पर वापस लौटने के लिए कहा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकेले एम्स से ही 350 रेसिडेंट डॉक्टर कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। बता दें कि यह संख्या सिर्फ कोरोना पॉजिटिव रेसिडेंट डॉक्टर की है, अगर फैकल्टी और पैरामेडिकल स्टाफ की भी गिनती करें तो यह आंकड़ा बहुत अधिक है।

Corona Attack in Delhi

(Corona Attack in Delhi)

Read More: Corona Case in India 24 घंटे में संक्रमित मिले 1.80 लाख, ओमिक्रॉन मरीज भी हुआ 4000 के पार

Connect With Us: Twitter Facebook