इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Corona Case Delhi Update देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर चिंता बढ़ा दी है। लगातार चौथे दिन इस महामारी के कारण एक मरीज की मौत हो गई जिससे हड़कंप मच गया है। राजधानी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की भी दहशत है और इसी के साथ कोरोना के नए केसों में लगातार इजाफा हो रहा है जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने आज दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी हैं। बता दें कि बीते एक दिन में राजधानी में कोविड के 496 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

Read More : Latest Covid Guidelines for Delhi जानिए देश की राजधानी में कहां होगी पाबंदी और कहां कितनी छूट

ग्रेप का दूसरा कानून भी जल्द हो सकता है लागू (Corona Case Delhi Update)

New Delhi, Dec 28 (ANI): A woman and a kid wearing warm clothes on a cold winter evening, at Connaught Place, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर एक फीसदी के काफी करीब पहुंच चुकी है जिसके कारण ग्रेप का दूसरा कानून भी अगले दो से तीन दिन में लागू होने की आशंका है।  ग्रेप के दूसरे चरण के अनुसार अगर दो दिन तक दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर एक फीसदी या उससे अधिक रहती है तो पाबंदियों का दायरा और अधिक बढ़ जाएगा।

Read More : Omicron: Rajdhani will Run on Grape from Today बदल जाएंगे व्यापार समेत परिवहन के भी नियम

इस माह अब तक 10 मरीजों की मौत (Corona Case Delhi Update)

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने आज बताया कि बीते 24 घंटें में राजधानी में 496 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई और 172 ठीक होकर घर चले गए। बता दें कि दिल्ली में इस महीने में अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 34 कोरोना संक्रमित मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। (Corona Case Delhi Update) (Corona Case Delhi Update)

Read More :Spreading Omicron  687 हुए संक्रमित जल्द आ सकती है भारत में संक्रमण की तीसरी लहर

Connect With Us: Twitter Facebook