Corona Case Update Today: देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों में बीते दो दिन पहले गिरावट देखी गई थी। लेकिन अब इनमें फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते दिन की तुलना में कोरोना के मामलों में आज उछाल आया है। बुधवार को कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए हैं। ये पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 38 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण से 38 मरीजों की मौत हो गई है। ऐसे में कोरोना एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है।
60 हजार के ऊपर निकले एक्टिव मामले
केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आए। ऐसे में अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 63 हजार को पार कर गई है। बताया जा रहा है कि देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 63,562 पर पहुंच गई है। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,45,401 हो गई है। वहीं संक्रमण से 38 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई।
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना का रोजाना संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहित दर 5.1 प्रतिशत है। देश में फिलहाल 63,562 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है। वहीं भारत में अभी तक कुल 4,42,50,649 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिससे इसका राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें: गर्भ में पल रहे शिशु के लिए कोरोना बना खतरनाक, अमेरिका में दो बच्चों का ब्रेन डैमेज