केंद्रीय हिस्से से 23 राज्यों के लिए दूसरी किस्त जारी करने को दी गई मंजूरी
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Govt Assistance केंद्र सरकार ने कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी है।
गृह मंत्रालय के मुताबिक, यह निर्णय केंद्र की उस पहल के तहत लिया गया है, जिसमें राज्य सरकारों को किसी भी आपदा से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपने राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) में पर्याप्त धनराशि रखने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत केंद्र ने 23 राज्यों के एसडीआरएफ में केंद्रीय हिस्से की 7,274.40 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी करने को मंजूरी दी है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को पहले ही 1599.20 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी दी है। 25 सितंबर को सरकार ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें SDRF के तहत सहायता की मदों और मानदंडों को संशोधित किया गया था। इसके साथ ही कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि के भुगतान का भी प्रावधान किया गया था।
SDRF मानदंडों में इस संबंध में प्रावधान किया गया है ताकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 30 जून को पारित आदेश का अनुपालन करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा 11 सितंबर को जारी दिशा-निर्देशों को लागू किया जा सके।
गृह मंत्रालय के मुताबिक, राज्य सरकारों के पास वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान उनके एसडीआरएफ में राज्य के हिस्से सहित 23,186.40 करोड़ रुपए की राशि होगी। यह राशि SDRF में उपलब्ध ओपनिंग बैलेंस (शुरुआती राशि) के अलावा होगी। इससे राज्यों को कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि प्रदान करने और अन्य अधिसूचित आपदाओं के लिए राहत प्रदान करने का खर्च पूरा करने में मदद मिलेगी।
Read More : Corona Update 24354 नए कोरोना मरीज और 234 की मौत
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…