Delhi Covid News: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में 48 परसेंट XBB1.16 वैरिएंट पाया गया है। राजधानी में वर्तमान में कोरोना के कुल 932 मामले सक्रिय हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार, 31 मार्च को यह जानकारी दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अभी इस वक्त जितने भी केस पॉजिटिव आते हैं, 100 परसेंट मामलों की हम जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं। हमारा मकसद यह है कि अगर कोई भी नया वैरिएंट निकलकर आए तो हमें पहले से पता चल जाए कि कहीं कोई चिंता का विषय तो नहीं है। इसलिए 100 फीसदी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करा रहे हैं। इस वक्त सबसे प्रबल वैरिएंट आ रहा है, वो है XBB1.16. लगभग 48 फीसदी मामलों में ये वाला वैरिएंट है।”
XBB1.16 वैरिएंट कितना खतरनाक है?
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, “बाकी मामलों में भी इसी वैरिएंट (XBB1.16) के कुछ-कुछ सब-वैरिएंट्स हैं। इस वैरिएंट की तीन क्वॉलिटीज हैं। ये बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये बिल्कुल भी सीवियर (तीव्र) नहीं है। न तो इसमें कोई तेज लक्षण हैं और न ही इसमें ज्यादा भर्ती होने की जरूरत है, न ही इसमें मौत होने की ज्यादा चिंता है।”
24 घंटों में कोरोना के इतने मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज शुक्रवार, 31 मार्च को शेयर किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के 3,095 नए मामले सामने आए हैं। इस साल कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। देश में इस बीच कोरोना महामारी के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 15,208 है। अबतक अस्पताल से 4,41,69,711 कोविड-19 के मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस से अबतक हुई मौतों का आंकड़ा 5,30,867 हो गया है।
Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने दूसरी लिस्ट की जारी, जानें किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार खड़ा