इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह कोरोना केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इससे चौथी लहर की आशंका तेज हो गई है। चौथी लहर को लेकर भले ही सरकारी स्तर पर कुछ नहीं कहा गया हो, लेकिन दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डराने वाली है। पिछले 24 घंटे में देश में 3,377 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 60 मरीजों की मौत हुई है।
वहीं दिल्ली में कोरोना (Corona In Delhi) के 1,490 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में संक्रमण दर 4.62 फीसदी पर आ गई है, जोकि 14 अप्रैल को 2.39 फीसदी थी। यानि कि 15 दिन में ही संक्रमण दर डबल हो गई है। देश के किसी राज्य में इतना अधिक गति से कोरोना के मामले सामने नहीं आ रहे हैं।
हालांकि, संक्रमण बढ़ने के बावजूद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि घबराने की बात नहीं है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति अभी गंभीर नहीं हुई है क्योंकि लोगों में गंभीर बीमारी नहीं हो रही है और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है।
दिल्ली में कोरोना केस बढ़ने की मुख्य वजह ओमिक्रॉन के सब लाइनेज इअ.2.12 को माना जा रहा है। बताया गया है कि अप्रैल के शुरूआती 2 हफ्तों में आधे से ज्यादा सैंपल में इअ.2.12 पाया गया है। इसके अलावा इअ.2.10 भी कुछ सैंपल मिला है।
दिल्ली में जिस सुपरस्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में फिर से डर लग रहा है कि क्या फिर से प्रतिबंध लगाए जाएंगे? क्या दिल्ली सरकार नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) या लॉकडाउन जैसे कदम उठाएगी? हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि हालात अभी काबू में हैं और हम हालात पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। कोरोना नियम के मुताबिक अगर 3-5 दिनों के लिए सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से ऊपर रहती है तो सरकार कर्फ्यू लगा सकती है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि घबराने की बात नहीं है। भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति अभी गंभीर नहीं हुई है। अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी कम है। फिलहाल लगभग 5000 मरीज ही सक्रिय हैं लेकिन इनमें से बहुत कम अस्पताल में हैं। दिल्ली में 10,000 बेड की सुविधा है और केवल 100 बेड ही फुल हैं। इसके साथ ही हम हर नागरिक को बूस्टर डोज लगवाने की भी तैयारी कर रहे है।
ये भी पढ़ें : जानिए आज का Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, डरा रहा मौत का आंकड़ा
ये भी पढ़ें : देश के 16 राज्यों में 2-10 घंटे के बिजली कट, राजधानी में भी बिजली कटौती का असर
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…