इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Corona New Cases देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। संक्रमण के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में देश में 10,853 नए केस सामने आए और इस दौरान 526 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 1,44,845 पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने उक्त जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या 260 दिन में सबसे कम है।

Corona New Cases कल की बजाय नए केसों में मामूली बढ़ोतरी जानिए रिकवरी रेट

बीते दिन दर्ज हुए मामलों के अनुसार, संक्रमित मामलों में आज मामूली कमी दर्ज हुई है जबकि मौत का आंकड़ा बढ़ा है। बीते दिन देश में 10 हजार 929 मामले दर्ज होने के साथ 392 लोगों की मौत दर्ज हुई थी। कोरोना से ठीक होने वालों की दर में भी तेजी देखी जा रही है। देश में रिकवरी रेट 98.24 फीसद हो गई है।

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसद

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसद है। पिछले 34 दिन से दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2 फीसद से कम बना हुआ। दूसरी ओर साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसद पहुंच गई है। पिछले 44 दिन से यह 2 फीसद से नीचे बनी हुई है। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। देश में अब तक 108.21 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 28,40,174 वैक्सीन लगाई गई है।

Read More : Corona Update कोरोना के नए केस घट रहे, मौतों के आंकड़े डराने वाले

Connect With Us : Twitter Facebook