इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Corona देश में कोरोना के नए मामलों मेें लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में में 35,662 कोरोना के नए मामले सामने आए। शुक्रवार के मुकाबले यह आंकड़ा अधिक है। केरल में अकेले 23 हजार के ऊपर कोरोना के नए केसों के आने का सिलसिला बना हुआ है। रोज के आंकड़े देखें तो कोई खास राहत नजर नहीं आ रही बल्कि बीच- बीच में ये संख्या बढ़ जाने से डर की स्थिति बन रही है। हालांकि 24 घंटों में कुल 33,798 कोरोना के मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इस समय देश में कोरोना के 3,40,639 मामले सक्रिय हैं। केरल के अलावा दक्षिण राज्य तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिन से एक हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच रिकवरी रेट बढ़ने से कोविड के एक्टिव मामले घटे हैं।
Corona रिकवरी रेट 97.65 फीसदी
देश में कोरोना का रिकवरी रेस 97.65 फीसदी है। कुल मामलों का 1.02 फीसदी
केस सक्रिय हैं। कोरोना का सबसे बुरी मार झेल रहे केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,260 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 131 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,69,488 हो गए और मृतकों की संख्या 23,296 पर पहुंच गई। केरल के मुताबिक त्रिशूर जिले में सर्वाधिक 4,013 नए मामले सामने आए।
Read More : Corona Third Wave : त्योहारों में तीसरी लहर की ज्यादा आशंका
Read More : PM Modi Birthday 2.50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन का World Record